मुख्य समाचारविदर्भ

दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, 6 घायल

लोहे के खंभे लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा

* खरांगणा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
वर्धा/ दि.7 – लोहे के खंभे लादकर ट्रैक्टर ले जाते समय लापरवाही के कारण चालक का नियंत्रण छूट जाने से अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटी खा गया. यह सडक दुर्घटना खरांगणा पुलिस थाना क्षेत्र के चौपन परिसर में घटी. इस दुर्घटना में घायल मजदूर सूरज सोमकुंवर की सेवाग्राम में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 6 मजदूर घायल हुए है. पुलिस ने चालक प्रशांत तेलंग के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
सूरज दशरथ सोमकुंवर (30, वाढोणा) यह दुर्घटना में मरने वाले मजदूर का नाम है और अंकुश सुदाम भांगे, प्रवीण गोकुल राउत, राजू अरुण गिरडे, अरविंद सुधाकर कुबडे, शंकर वासुदेव चाफले, राहुल सुधाकर हजारे ( सभी वाढोणा) यह सभी घायलों के नाम है, ऐसी जानकारी खरांगणा पुलिस ने दी. जानकारी के अनुसार प्रशांत तेलंग उसके ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 32/पी- 5641 से सात मजदूर और लोहे के खंभे लेकर जा रहा था, परंतु उसकी लापरवाही के चलते ट्रैक्टर और ट्रॉली पलटी खा गई. इसमें सातों मजदूर घायल हो गए. गांववासियों की सहायता से घायलों को एम्बुलेंस व्दारा आर्वी के अस्पताल ले जाया गया, मगर उनमें से सूरज सोमकुंवर, अंकुश भांगे, राजू गिरडे की हालत नाजूक होने के कारण उन्हें सेवाग्राम के अस्पताल रेफर किया. अस्पताल में इलाज जारी रहते समय सूरज की मौत हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button