
गडचिरोली/ दि. 1- दो के बाद तीसरे बेटे को भी बेटी होने से निराश परिवार ने एक माह की मासूम को पानी की टंकी में डुबाकर मार दिया. यह घटना देसाईगंज तहसील के डोंगरगांव में उजागर हुई है. दो माह के बाद पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए माता-पिता समेत दादा-दादी को गिरफ्तार कर लिया है.
देसाईगंज तहसील के डोंगरगांव निवासी गोपीनाथ प्रधान के दोनों बेटों को बेटी है. मजदूरी का काम करनेवाले परिवार का पेट भरने के लिए इस परिवार के भास्कर गोपीनाथ प्रधान की पत्नी निशा तीसरी बार गर्भवती हुई. मार्च माह में उसने बच्चे को जन्म दिया. लेकिन दोनों बेटों को बेटी ही रहने से तीसरे बेटे को भी बेटी होने पर परिवार में निराशा छा गई. 24 अप्रैल को निशा की एक माह की बेटी को पानी में डुबाकर मौत के घाट उतार दिया. इस मासूम को परिवार ने ही मारा रहने की भनक पुलिस को लगते ही जांच करने पर मासूम लापता होने का बहाना परिजनों ने किया था. लेकिन पुलिस ने जब कडा रूख अपनाया तब सच्चाई सामने आयी. दो माह बाद पुलिस ने मां निशा, पिता भास्कर, दादी सुनीता और दादा गोपीनाथ प्रधान को गिरफ्तार कर लिया.