विदर्भ

राज्य में ऑनलाइन गेमिंग की वजह से एक हत्या व 7 आत्महत्या

राज्य सरकार ने दी विधान परिषद में जानकारी

नागपुर /दि.14– राज्य के कई युवा ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसे हुए है और उन्होंने करोडों रुपए भी गवाए है. इसी ऑनलाइन गेमिंग की चक्कर की वजह से राज्य मेें अब तक एक व्यक्ति की हत्या हुई है. वहीं गेमिंग में पैसा हार जाने की वजह से उपजी निराशा के चलते 7 लोगों ने आत्महत्या की है. इस आशय की जानकारी खुद राज्य सरकार द्वारा विधान परिषद में दी गई.

विधान परिषद सदस्य मनीषा कायंदे ने गत रोज गेमिंग के संदर्भ में तारांकित प्रश्न उपस्थित किया था. जिस पर लिखित जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से यह जानकारी दी गई. इस जानकारी में बताया गया कि, ऑनलाइन गेम्स के माध्यम से कई युवाओं को लगभग इसका व्यसन लग चुका है. ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हार जाने की वजह से चंद्रपुर जिले में एक व्यक्ति की हत्या हुई और इसी जिले में एक युवक ने आत्महत्या की. इसके अलावा ठाणे में 2, रायगड में 1, नाशिक ग्रामीण में 2 व गोंदिया में 1 आत्महत्या  गेमिंग के चलते होने के मामले दर्ज हुए. इसके साथ ही वर्ष 2021 से 2023 की कालावधि के दौरान राज्य के विविध पुलिस थानों में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर 41 अपराधिक मामले दर्ज किए गए. जिनमें सर्वाधिक 19 मामले नाशिक शहर में दर्ज हुए. वहीं नाशिक ग्रामीण में 15, ठाणे में 5 तथा जलगांव एवं नवी मुंबई में 1-1 अपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button