लासलगांव/दि.11 – एशिया की प्याज की सबसे बडी मंडी लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति में गुरुवार को 75 वर्षों की परंपरा टूट गई. यहां अमावस के दिन प्याज की नीलामी शुरु की गई. खुशी के माहौल के बीच पहले वाहन के प्याज को 2 हजार 251 रुपए का दाम देकर वेफकों के माध्यम से नाफेड ने खरीदी. 871 वाहनों के जरिए 17 हजार क्विंटल प्याज मंडी में पहुंची. प्याज का अधिकतम दाम 2 हजार 251 रुपए, न्यूनतम 700 रुपए व औसत 1800 रुपए व औसत 1800 रुपए मिला.
मंडी समिति के सचिव नरेंद्र वाढवणे और व्यापारियों द्वारा प.पू.भगरी बाबा की प्रतिमा का पूजन करने के बाद आतिशबाजी करते हुए प्याज की नीलामी शुरु की. किसानों के हित को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक राज्य में प्रवेश सरकार के नियंत्रण में मंडी समितियों की स्थापना की गई है. 1 अप्रैल 1947 में लासलगांव मंडी समिति की स्थापना होेने के बाद गुरुवार तक प्रति महीने आने वाली अमावस को प्याज नीलामी बंद रखी जाती थी.