विदर्भ

स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में ऑनलाइन वार्षिक कार्यक्रम

छात्राओेंं ने की थीम होम पर आधारित नृत्य की प्रस्तुती

वरुड/दि.6 – शहर की श्रीमती राधिकाबाई मेघे बालकल्याण शिक्षण संस्था द्बारा संचालित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स शाला में हाल ही में ऑनलाइन वार्षिक कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. डॉ. रुपाली जैन के हस्ते कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर 10 वीं कक्षा की छात्रा दिव्या देशमुख, प्राची राउत, जानवी पाटिल इन छात्राओं ने उद्घाटन पर नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्याध्यापिका गर्विता लालवाणी ने अपने प्रस्ताविक भाषण में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कोविड-19 के अभाव में विद्यार्थियों के भविष्य की दृष्टि से मेघे ग्रुप द्बारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली की रिपोर्ट तथा सालभर किए गए ऑनलाइन उपक्रम की जानकारी दी.
उसके पश्चात कक्षा 9 वीं की छात्रा आर्या देशमुख, आदिती अंभोरे, गायत्री यावलकर, सृष्टि ठाकरे, तनुश्री टेकाम, चंचल खर्डे, गार्गी देशमुख इन छात्राओं ने इस साल के थीम होम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर डॉ. रुपाली जैन ने अपने उद्घाटन भाषण में विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रकाश डालते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किए. कार्यक्रम का संचालन ईशा तडोकार व अंलकार द्बिवेदी ने किया तथा आभार कौस्तुभ फुटाणे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शाला के कला शिक्षक कपिल तरार, पर्यवेक्षिका रुपाली काले, प्रशासन अधिकारी कुणाल बोके व सभी शिक्षक, शिक्षिका तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button