विदर्भ

वर्धा के नागरी बैंक पर सवा करोड का ऑनलाइन डाका

हैकर्स ने साइबर हमला कर उडाई रकम

वर्धा/दि.29 – शहर के बीचोबीच स्थित नागरी सहकारी बैंक की शाखा में नागरिकों द्बारा जमा कराई गई रकम पर ऑनलाइन डाका डालने के साथ ही साइबर अपराधियों ने यूटीलिटी हैक करते हुए 14 घंटों में सवा करोड रुपए उडा लिए और इस रकम को 24 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रान्सफर कर दिया. नागरी बैंक पर पडे इस साइबर डाके की जानकारी सामने आते ही बैंक प्रबंधन सहित बैंक के खाताधारकों में हडकंप व्याप्त हो गया है और शहर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक वर्धा की नागरी सहकारी बैंक ने अपने पारदर्शक व्यवहार के चलते लोगों का विश्वास संपादीत किया है. जिसके चलते इस बैंक ने हजारों लोगों के बैंक खाते है. इस बैंक के पास एनइएफटी व आरटीजीएस की सुविधा नहीं रहने के चलते नागरी बैंक ने इस हेतु यस बैंक से संलग्न होते हुए अपने ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करा रखी है और इस जरिए रोजाना लाखों-करोडों रुपए के आर्थिक लेन-देन के व्यवसाय होते है. इसी बात पर अपनी नजर गडाते हुए साइबर अपराधियों में ऑनलाइन डाके की वारदात को अंजाम दिया. जिसके तहत विगत 24 मई को बैंक बंद रहने के चलते सुबह 6 से रात 7 बजे के दौरान अज्ञात आरोपियों ने यस बैंक की युटीलिटी को हैक करते हुए नागरी सहकारी बैंक के खाते में जमा रहने वाली 1 करोड 21 लाख 16 हजार रुपए की रकम पर हाथ साफ कर दिया और इन्हीं 24 घंटे के दौरान सायबर अपराधियों ने इस रकम को 24 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रान्सफर भी कर दिया. यह बात अगले दिन 25 मई को बैंक खुलने के बाद ध्यान में आने पर बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कांचन केलकर ने तुरंत ही शहर पुलिस के पास पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर शहर पुलिस एवं साइबर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी है. वहीं बैंक पर पडे सवा करोड रुपए के ऑनलाइन डाके की खबर पता चलते ही बैंक के खाताधारकों सहित आम जनमानस में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button