अन्य शहरविदर्भ

बैंक मैनेजर को 2 लाख का ऑनलाइन चूना

गूगल पर ग्राहक संपर्क क्रमांक खोजना पडा भारी

नागपुर /दि.26- विगत कुछ समय से साइबर अपराध काफी अधिक बढ गए है. ऐसे में ग्राहकों ने किसी भी तरह के आर्थिक लेन-देन का ऑनलाइन व्यवहार करते समय सावधान रहना चाहिए तथा अधिकृत क्रमांक पर ही संपर्क करना चाहिए. ऐसा आवाहन बैंकों द्बारा हमेेशा ही किया जाता है. परंतु खुद एक बैंक का व्यवस्थापक ही इस बात को भूल गया और उसने गूगल पर किसी अन्य बैंक का ग्राहक संपर्क क्रमांक खोजने का प्रयास किया. जिसके बाद साइबर अपराधयों ने उसे अपने जाल में फांसकर 1.99 लाख रुपयों का चूना लगा दिया.
जानकारी के मुताबिक धनराज किसन पाठराबे (59) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कोराडी शाखा के व्यवस्थापक है. विगत 29 जुलाई को उनकी एक गलती के चलते उनके बैंक खाते से किसी अन्य खाते में पैसे ट्रान्सफर हो गए. ऐसे में उन्होंने एचडीएफसी बैंक में पूछताछ करने हेतु संपर्क क्रमांक खोजने के लिए गूगल का सहारा लिया और गूगल पर दिखाई देने वाले नंबर पर संपर्क भी किया. दो दूसरी ओर से कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक में ही बताते हुए उनकी शिकायत दर्ज करने की बात कही और उन्हें अपने मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करने हेतु कहा. जिसके कहने पर पाठराबे ने नेट बैंकिंग ओपन करने हेतु यूजर आईडी व पासवर्ड डाला, तो उनके मोबाइल पर दो ओटीपी आए, जो उन्होंने व्यक्ति के साथ शेअर नहीं किए. लेकिन इसके बावजूद भी उनके बैंक खाते से 99,999 रुपए तथा 99,998 रुपए दो बार में डेबिट हो गए. तक उन्हें अपने साथ हुई जालसाजी व धोखाधडी समझ में आयी. जिसके तुरंत बाद उन्होंने कोराडी पुलिस थाने व साइबर पुलिस थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button