विदर्भ

चंद्रपुर में खुले में वन पर्यटन, देश में पहला प्रयोग होने का दावा

चंद्रपुर/दि.23 – जिले की बल्लारपुर तहसील में अब पर्यटकों को खुले घने वन में वन्यजीवों का दर्शन करवाने 30 किमी तक कच्चे व पगडंडियों वाले मार्ग पर जंगल सफारी शुरु करने का निर्णय लिया गया है. कारवा गांव के ग्रामीणों व संयुक्त वन प्रबंधन समिति की सहायतों से इस सफारी पर्यटन की शुरुआत 26 जनवरी से की जाएगी. चंद्रपुर मध्य चांदा वन विभाग के उपवन संरक्षक अ.द. मुंढे ने दावा किया है कि ग्रामीणों की सहभागिता से जंगल सफारी का यह देश में पहला प्रयोग है.
गौरतलब है कि, ताडोबा टाइगर प्रोजेक्ट में आम तौर पर पर्यटकों को आसानी से प्रवेश नहीं मिल पाता है. ऐसे में वन विभाग की पहल पर पहली बार जंगलसफारी पर्यटन की शुरुआत की जा रही है. यहां आने वाले पर्यटक बाघ, तेंदुए, हिरण, भालू, जंगली बिल्ली, चीतल, नीलगाय, चौसिंगा समेत 200 प्रकार के पक्षी और पेड-पौधों का प्राकृतिक नजारा देख सकेंगे.

Back to top button