मुख्य समाचारविदर्भ

कानून की खुले आम उडाई धज्जियां

संत नगरी शेगांव के पुलिस थाने पर हमला

* रात में डिजे बजाने से मनाई करने पर हुआ विवाद
शेगांव/ दि.7– संत नगरी शेगांव में कुछ समाजकंटकों ने खुलेआम कानून की धज्जियां उडा दी. देर रात तक डिजे बजाने से पुलिस ने मना किया. इस बात से नाराज होकर आठ से दस आरोपियों ने सीधे पुलिस थाने पर हमला बोलकर पुलिस थाने में तोडफोड मचाई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. पुलिस फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी देने से कतरा रही है.
बुलढाणा जिले के शेगांव शहर पुलिस थाने पर रविवार की रात कुछ समाजकंटकों ने हमला किया. बडे पैमाने में वहां रखे सामान व फर्निचर की तोडफोड मचाई. जानकारी के अनुसार देर रात के समय पुलिस थाना क्षेत्र के विश्वनाथ नगर में डिजे शुरु था. इसपर पुलिस ने वहां जाकर फटकार लगाते हुए डिजे बंद करवाया. इसके बाद अज्ञात 8 से 10 लोगों ने पुलिस थाने में जाकर हमला बोला. फर्निचर भी तोड दिया.पुलिस ने उन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. परंतु पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से कतरा रही है. शेगांव जैसी संत नगरी में कानून की खुलेआम धज्जियां उडते हुए देखी गई है. इसकी चर्चा शहर में जोरों पर शुरु है.

Related Articles

Back to top button