विदर्भ

नागपुर व अमरावती जिले के संतरा उत्पादक किसानों को मिलेगी संतरा बिक्री के लिए जगह

मध्य रेलवे के अधिकारियों ने जगह देने की बात मानी

नागपुर/दि.२१– नागपुर व अमरावती जिले के संतरा उत्पादक किसानों को नागपुर व विभाग के रेलवे स्टेशनों पर संतरा बिक्री के लिए अधिकारवाली जगह उपलब्ध करयाी जाएगी. किसानों को संतरा बेचने के लिए जगह मिलनी चाहिए यह मांग रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने ने की थी. जिसकी तत्काल दखल लेते हुए मध्य रेलवे के अधिकारियों ने जगह देने की बात मानी है. इस संबंध में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजीव मित्तल व विभागीय रेल प्रबंधक सोमेश कुमार तथा रेल अधिकारियों ने वीडियो कान्फरेंस के जरिए संवाद साधा. इस समय रामटेक निर्वाचन क्षेत्र के मध्य रेल के विविध रेलवे स्टेशनों की विविध समस्याएं रखी. नागपुर रेलवे स्टेशन से सीधे दिल्ली के लिए ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को असुविधाएं हो रही है. इसीलिए दिल्ली सहित हावडा व गोरखपुर स्टेशन तक रेलसेवा शुरू करने की मांग की गई. नागपुर वर्धा थर्ड लाईन के लिए जमीन अधिग्रहण के संबंध में आनेवाली दिक्कतों को दूर किया जाए. बुटीबोरी रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों को स्टॉपेज देने, कलमेश्वर सहित काटोल, नरखेड व मोवाड में भी ट्रेनों का स्टॉपेज देने की मांग की गई.

Related Articles

Back to top button