विदर्भ

विमान से मस्कत भेजे गये संतरे

गडकरी ने रवाना की डेढ टन की पहली खेप

* अमरावती के भी संतरे की सर्वत्र डिमांड
नागपुर/दि.9– संतरा उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है. महा ऑरेंज के प्रयत्नों से अब संतरे के लिए नये मार्केट की तलाश की जा रही है. जिसके तहत रविवार को डेढ टन संतरे की पहली खेप नागपुर से विमान से मस्कत भेजी गई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस समय उपस्थित थे. गडकरी ने स्वीकार किया कि, विमान से फल भेजना महंगा सौदा है. किंतु नये मार्केट के लिए पहले चरण में इस प्रकार की जोखिम लेनी ही पडती है. उन्होंने दावा किया कि, नागपुर और अमरावती का खट्टा-मीठा संतरा खाडी देशों में बडा पसंद किया जाता है. आगे भी वहां संतरे की डिमांड कायम रहने की आशा है. इससे अच्छे दाम संतरे को मिलने की बात भी विजनरी मंत्री माने जाते गडकरी ने कही.
* 24 घंटे में निर्यात
नागपुर के डॉ. आंबेडकर हवाई अड्डे से मस्कत संतरे भेजे गये. 24 घंटे के अंदर यह संतरे अन्य विदेशी मार्केट में भी भेजे जाने की संभावना है. महाऑरेंज के श्रीधर ठाकरे ने बताया कि, निर्यातक सोनाली लोहारीकर को मूलभूत सुविधा के लिए सहायता की गई. नागपुर से पहली बार ओमान की राजधानी मस्कत में संतरे की खेप भेजी गई है. इस समय श्रीधर ठाकरे, मनोज जवंजाल, अमित जोशी, मोनील व्होरा और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button