चंद्रपुर/दि.23 – राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग (दिल्ली) द्बारा चंद्रपुर के जिलाधीश व जिलादंडाधिकारी विनय गौडा की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है. इसके चलते प्रशासनीक स्तर पर अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
चंद्रपुर जिले की जीवती तहसील अंतर्गत कुसुंबी गांव में आदिवासियों की जमीन एक सिमेंट कंपनी द्बारा गैर कानूनी रुप से संपादीत किए जाने को लेकर राष्ट्रीय आयोग के पास दाखिल मामले में उपरोक्त आदेश जारी किया गया है. आयोग ने महाराष्ट्र के पुलिस महासंचालक रजनीश सेठ को निर्देश देते हुए समन्स का पालन नहीं करने के चलते चंद्रपुर के जिलादंडाधिकारी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए है. साथ ही उन्हें आयोग के सामने हाजीर होने हेतु कहा गया.