विदर्भ

ऑनलाइन भेाजन की थाली का आर्डर देना पडा महंगा

महिला के बैंक अकाउंट से साढे चार लाख उडाए

नागपुर/दि.26 – आजकल ऑनलाइन खरीदी का चलन बडे प्रमाण में हो रहा है. जिसमें खाने-पीने की चीजों से लेकर सभी वस्तुएं घर बैठकर ही मंगवाई जा रही है. जिसमें ऑनलाइन के चक्कर में लोग ठगे जाने का शिकार भी हो रहे है. ऐसी ही एक घटना नागपुर की महिला के साथ घटी उक्त महिला ने फेसबुक पर भोजन की थाली का विज्ञान पढकर बगैर सोचे समझे भोजन की थाली का आर्डर दे डाला. कुछ देर पश्चात उसके अकाउंट से साढे चार लाख रुपए निकाले जाने की जानकारी उक्त महिला को प्राप्त हुई. जिसमें महिला ने गिट्टी खादन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दाभा की रहने वाली अर्चना मकरंद पंडित (49) ने फेसबुक पर भोजन की थाली का विज्ञापन देखा और उस पर दर्ज मोबाइल नंबर पर अर्चना पंडित ने संपर्क किया. उसके पश्चात आरोपी ने उसे टेक लिंक भिजवायी और एप डाउनलोड करने हेतु 10 रुपए पेड करने के लिए कहा. अर्चना पंडित ने वैसे ही किया उसके पश्चात उसे 50 हजार रुपए अकाउंट से निकाले जाने का मैसेज आया. मैसेज आने के पश्चात अर्चना पंडित पुन: आरोपी के साथ संपर्क किया तब आरोपी ने रुपए वापस किए जाने की बात की गई. बातो-बातों ने उसने ओटीपी नंबर भी ले लिया था उसके पश्चात उक्त आरोपी ने अलग-अलग खातों से 4 लाख 44 हजार रुपए निकाल लिए. अर्चना पंडित ने गिट्टी खदान स्थित पुलिसस्टेशन में उक्त आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की जिसमें आरोपी पर 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज किया गया. उक्त आरोपी की तलाश पुलिस द्बारा सरगर्मियों से की जा रही है.

Related Articles

Back to top button