चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.२४ – तहसील क्षेत्र में सायबर क्राईम बढते जा रहे है. सायबर क्राईम पर नकेल कसने के लिए जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन की संकल्पना से जनजागृति की जा रही है. पुलिस वाहन पर वीडियो क्लिप के जरिये लोगों में जनजागृति की जा रही है. सायबर सेल के पुलिस निरीक्षक तपन कोेल्हे, पीएसआई वीरेंद्र चौबे, उपनिरीक्षक कुरई, उपनिरीक्षक प्रमोद कडू के मार्गदर्शन में आज चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के बस स्टॉप परिसर में जनजागृति की गई. इस समय चालक राजेंद्र कडू, पुलिस सिपाही मुकेश निखरे ने सायबर अपराध कैेसे होते है और उपाय योजनाओं को लेकर जानकारी दी. इस समय पुलिस निरीक्षक सुनील किनगे, हवालदार प्रशांत भटकर, सुनील धुर्वे मौजूद थे.