-
डॉक्टर, मेडिकल व रामदेव बाबा मंडल का संयुक्त उपक्रम
दर्यापुर/दि.18 – यहां के रामदेव बाबा मंदिर में डॉक्टर, मेडिकल व रामदेव बाबा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 जनवरी को निःशुल्क महास्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में अमरावती के सुविख्यात रिम्स हॉस्पिटल के तज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच व मार्गदर्शन किया जाएगा. तहसील के मरीजों को इसका लाभ लेने व निःशुल्क शिविर में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. वहीं 25 प्रतिशत सहूलियत ऑपरेशन व विशेष जांच सिर्फ रिम्स हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी. तज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, इसीजी, आवश्यकतानुसार बीएमआई, बोन डेन्सिटी टेस्ट, शुगर टेस्ट आदि प्रकार की जांच आवश्यकतानुसार की जाएगी.
शिविर में आते समय मास्क लगाना जरुरी है. इसके साथ ही नियमों का पालन करना बंधनकारक होगा. शिविर में हृदयरोग तज्ञ डॉ. निलेश चांडक, स्पाईन सर्जन डॉ. नितीन जयस्वाल, न्यूरोसर्जन डॉ. स्वरुप गांधी, किडनी तज्ञ डॉ. हितेश गुल्हाने, लॅप्रोस्कोपी व जनरल सर्जन डॉ. अमित भस्मे, मूत्र शल्य चिकित्सक डॉ. विशाल बाहेकर, जॉइन्ट रिप्लेसमेंट व अस्थिरोग तज्ञ डॉ. सुयोग राठी, मुंह, गला व गर्दन के कैंसर तज्ञ डॉ. स्वप्नील शर्मा, प्लास्टिक सर्जन डॉ. तक्षक देशमुख, बालरोग तज्ञ डॉ. विशाल भंसाली, दंत रोग तज्ञ डॉ. स्नेहल राठी, फिजिओथेरेपिस्ट डॉ. विभूक्ति बुब आदि तज्ञ डॉक्टर्स दर्यापुर के महास्वास्थ्य निःशुल्क शिविर में उपस्थित रहेंगे. शहरवासियों से इस शिविर का लाभ लेने का आवाहन मेडिकल व तज्ञ डॉक्टरों की ओर से शाम राटी ने किया है. वहीं 8055929193 सहित दर्यापुर के सभी अस्पतालों व मेडिकल में पंजीयन की व्यवस्था की गई है.