विदर्भ

रोगनिदान व उपचार शिविर का आयोजन

नोबेल हेल्थ वेलफेयर सोसायटी का उपक्रम

दर्यापुर/दि.१७-नोबेल हेल्थ वेलफेयर सोसायटी की ओर से हाल ही में रोगनिदान व उपचार शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक बलवंत वानखडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर थानेदार प्रथमेश आत्राम, उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. संतोष दाबेराव, निर्माणकार्य सभापति शहादत खान पठाण, पार्षद निशिकांत पाखरे मौजूद थे. इस दौरान अमरावती के डॉ. भरत शेटे, डॉ. स्वपनिल मोलके, डॉ. खडसे, डॉ. जयदीप देशमुख की टीम ने मरीजों का इलाज किया. सभी मरीजों को जमजम मेडिकल दर्यापुर, महेश मेडिकल बनोसा और क्लिनीक लैब की ओर से दवाईयां तथा गोदावरी अस्पताल बनोसा की ओर से मास्क व दवाईयों का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन नजमा पटेल हाईस्कूल के मो. जाकीर ने किया. कार्यक्रम में डॉ. अब्दुले वासीद शेख, डॉ. मो. युनुस, मो. शाहीद फरहान, फिरोज खान, शोएब अख्तर, डॉ. अवेस नोमन, शादाब अन्वर सैय्यद अजिमोद्दीन, उमेर काजीम, अस्लम शाहीद, अब्दुल तौहीद शेख, मो. शहेबाज कुरैशी, समियुद्दीन, मो. रेहान, मिर्झा अनिस बेग, मौ. नातीक फरहान, मो. जियाउर्ररहेमान, मो. नातीक उर्ररहेमन आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button