विदर्भ

भातकुली में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

महात्मा ज्योतिबा फुले व राऊत महाविद्यालय का उपक्रम

भातकुली/दि.19 – स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य विज्ञान व कला महाविद्यालय तथा विट्ठलराव राऊत महाविद्यालय के रासेयो पथक व्दारा विशेष निवासी श्रम संस्कार शिविर का आयोजन किया गया था. 4 से 11 मार्च के बीच दत्तक ग्राम दाढी में आयोजित शिविर का उद्घाटन स्व. बाबासाहब वर्‍हाडे शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष तथा संत गाडगेबाबा कला व वाणिज्य महाविद्यालय वलगांव की पूर्व प्राचार्या डॉ. अनुराधा वर्‍हाडे के हस्ते किया गया.
शिविर की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. जमधाडे ने की, तथा प्रमुख अतिथि के रुप में राजा तेलमोरे, गोपाल येवले उपस्थित थे. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा. डॉ. नीरज गेडाम ने मार्गदर्शन किया. श्रमसंस्कार शिविर के समापन के अवसर पर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एस. जमधाडे की अध्यक्षता में श्रमसंस्कार शिविर के समापन समारोह में दाढी ग्राम की सरंपचा सुनीता येवले, गोपाल येवले, ज्योत्सना शेटे की उपस्थिति में स्वयंसेवक व स्वयंसेविका क्रमश: ज्ञानेश्वर कुर्‍हेकर, पल्लवी मेश्राम का सत्कार किय गया.
कार्यक्रम का संचालन समीक्षा लेेंडे ने की तथा आभार सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुमीत वानखडे ने माना. शिविर को सफल बनाने हेतु सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुमीत वानखडे, भूषण हिवराले, कुशाली मोहोड, श्वेता कोयाकडे, प्रतीक उमाले, कल्याणी वानखडे, ऋतुजा फासे, पावन शेंद्रे, अतुल मोरे, अक्षय दहातोंडे, प्रणय शिंदे, कोमल तेलमोरे, तनया राउत, प्राची देशमुख, तुषार भजभुजे, कुलदीप भुयार, अर्पित बांते, अंकित चक्रे, तेजस वर्धे, कार्तिक सोलंके, अभिषेक सुरंदसे ने अथक प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button