विदर्भ

हातुर्णा पुर्नवसन में वृक्षारोपण का आयोजन

ग्राहक पंचायत जिला शाखा का उपक्रम

भातकुली/प्रतिनिधि दि.२४ – तहसील अंतर्गत आनेवाले हातुर्णा पुर्नवसन ग्राम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ग्राहकों के हितों के लिए काम करने वाली ग्राहक पंचायत ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष गजानन मुगदल की अध्यक्षता में किया. इस अवसर पर पूर्व उपायुक्त किशोरानंद देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का भी सत्कार किया गया तथा ग्राहक पंचायत की शाखा की भी स्थापना की गई.
कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी देशमुख ने किया तथा आभार प्रभाकर वानखडे ने माना. इस समय रोहण गौरकर, कलीम शाह, विकास कानव, राजू जोंधलेे, प्रकाश दुरणे, सुशील इंगले, रोशन सिरसाट, मुक्तीश्वर घाटे, सचिन दुरणे, विशाल राउत, अजय राठोड, मो. शाह, भूषण वाने, अमोल उमाले व सभी ग्रामवासी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निलेश घोंगडे, संपर्क प्रमुख प्रशांत चौधरी, सचिव रविंद डकरे, प्रसिद्धि प्रमुख प्रभाकर वानखडे, सलाहगार पुष्पलता उमप आदि ने अथक प्रयास किए.

Back to top button