विदर्भ

मोर्शी में धडल्ले से दौड रहे ओवरलोड वाहन

मॉर्निंगवॉक को जाने वाले लोगों को दुर्घटना का खतरा

मोर्शी/दि.26 – शहर में बीते कई दिनों से रेत से भरे ओवरलोड वाहन तेजी से दौड रहे है. जिसके चलते मॉर्निंगवॉक करने वाले लोगों को इन ओवरलोड वाहनों से दुर्घटना का खतरा बढने लगा है. इस ओर वरिष्ठों से ध्यान देने की मांग की जा रही है.
यहां बता दें कि मोर्शी शहर में तडके 4 बजे से ही जयस्तंभ चौक से तेज फर्राटे से अमरावती, मोर्शी, वरुड, चांदूर बाजार की दिशा में रेत से भरे वाहन दौडते हुए नजर आते है. रेत से भरे ट्रक मध्यप्रदेश से आते है. यहां पर 6 से 7 हजार रुपए के हिसाब से रेती बेची जा रही है. शहर से रोजाना 17 से 18 रेती से भरे वाहन दौड रहे है. यह वाहन इतने तेजी से गुजरते है कि सुबह सबेरे मॉर्निंगवॉक के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों की दिल की धडकने भी तेज हो जाती है. रेत से भरे ओवरलोड वाहनों की रफ्तार इतनी खतरनाक होती है कि मानो वे किसी की जान ही ले लेंगे. इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देकर रेत तस्करों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button