विदर्भ

27 से शुरू होगी स्वामित्व योजना, मिलेगा प्रापर्टी कार्ड

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी जानकारी

* 45 योजनाओं का मिलेगा लाभ
नागपुर /दि. 26– घर बनाने के लिए नागरिकों को उनके अधिकार की जमीन मिलेगी. केंद्र सरकार की सहायता से राज्य का राजस्व विभाग 27 दिसंबर को स्वामित्व योजना का शुभारंभ करेगा. नागरिकों को प्रापर्टी कार्ड दिया जाएगा. राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.
बावनकुले ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. राज्य में 30500 गांवों में योजना का लाभ मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल पद्धति से प्रापर्टी कार्ड दिए जाएंगे. उसके बाद शहर क्षेत्र में ड्रोन सर्वेक्षण किया जाएगा. शहरी क्षेत्र में भी स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रापर्टी कार्ड दिए जाएंगे. इससे केंद्र व राज्य सरकार की 45 योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा. स्थानीय निकाय संस्था अर्थात मनपा व नगर परिषद के चुनावों के संबंध में बावनकुले ने कहा कि, ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय का निर्णय जनवरी में आएगा. उसके बाद मार्च या अप्रैल में चुनाव हो सकते है.
मंत्री ने कहा कि, चुनाव कार्य का अधिकार चुनाव आयोग को है. सरकार आयोग के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी. वक्फ जमीन के संबंध में केंद्र सरकार कानून बना रही है. संसद की कमेटी बनाई जाएगी. वक्फ बोर्ड के नाम पर आर्थिक तौर से कमजोर व्यक्ति व संस्था की ली गई जमीन को मुक्त कराया जाएगा. राज्य सरकार का प्रयास है कि, जिसकी जमीन है, उसे ही जमीन वापस मिले. इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधाकर कोहले, काटोल के विधायक चरणसिंह ठाकुर उपस्थित थे.

Back to top button