विदर्भ

शक्ति नदी तट पर बनेगा ऑक्सिजन पार्क

मेरी वसुंधरा अभियान अंतर्गत पहल

वरुड प्रतिनिधि/दि.११ – मेरा गांव मेरा अभिमान यानि मेरी वसुंधरा अभियान अंतर्गत यहां से नजदीक रहने वाले जरुड ग्रामपंचायत व ग्रामवासियों के सहयोग से विविध उपक्रम चलाएं जा रहे है. इस अभियान अंतर्गत जरुड से बहादा मार्ग पर शक्ति नदी के तट पर ऑक्सिजन पार्क तैयार किया जाएगा.
इस शुभारंभ अवसर पर पंस सभापति विक्रम ठाकरे, जिप सदस्य राजेंद्र बहुरुपी, पंस. गुटविकास अधिकारी सुभाष बोपटे, पंचायत समिति सदस्य अंजली तुमराम, जरुड के सरपंच सुधाकर मानकर, उपसरपंच शैलेश ठाकरे, महात्मा गांधी विवाद मुक्त समिति अध्यक्ष सोपान ढोले, ग्राम दक्षता समिति अध्यक्ष संजय घोरपडे मौजूद थे.

Back to top button