क्वारंटाइन कक्ष को प.स. सभापति विक्रम ठाकरे ने दी भेंट
कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना पर किया मार्गदर्शन
वरुड/प्रतिनिधि दि.२ – गाडेगांव ग्रामपंचायत कार्यालय द्बारा जिला परिषद शाला में क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किया गया था. जिसे वरुड पंचायत समिति सभापति विक्रम ठाकरे ने भेंट दी और सभी आवश्यक सुविधाओं का मुआयना कर समाधान व्यक्त किया साथ ही कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना पर मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर सपरपंच दादाराव कुकडे, उपसरपंच सचिन सावरकर,शाला समिति अध्यक्ष शरद निकम, सेवा सहकारी सोसायटी अध्यक्ष अशोक होले, विजय देवताडे, ग्राप सदस्य सुनील बांबल, मंगेश बोहरुपी, पूर्व सरपंच गजानन पाचपौर, सुनील पाटिल, पूर्व ग्राप सदस्य राजेंद्र सोनारे, केशव मोरे, अजाब नेहारे, विलास भुजाडे, सतीश भड, सुनील काकडे, रोशन माटे, सागर चरपे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रगती नंदेश्वर, स्वास्थ्य सेविका पडोले, पुलिस पाटिल दिपाली बोहरुपी, आशा सेविका सीमा टेकाडे, गीता चांदेकर, ग्रामपंचायत कर्मचारी जयकुमार कुसरे, निलेश तायडे, संजय तायडे, रोजगार सेवक रामकृष्ण राठोड, योगेश काकडे तथा ग्रामवासी उपस्थित थे.