विदर्भ

बाजोरिया कंस्ट्रक्शन घोटाले पर, पचगाडे का हाईकोर्ट में आरोप

पुलिस स्टेशन के ठेकेदार पर आपत्ति

नागपुर /दि.13– जनहित याचिकाकर्ता दिगंबर पचगाडे द्वारा बाजोरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी घोटालेबाज है, ऐसा गंभीर आरोप मुबंई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में बुधवार को किया गया. साथ ही इस कंपनी को यवतमाल के अवधूतवाडी थाने की नई इमारत का ठेका देने के निर्णय पर आपत्ति जतायी.
बाजोरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा विविधसिंचन प्रकल्पों में करोडों रुपए का घोटाला किया गया है. इस कारण कंपनी के खिलाफ मामले भी दर्ज किये गये है, ऐसा रहते हुए सरकार द्वारा इस कंपनी को काली सूची में डालना तो अलग उसे अवधुतवाडी थाने की नई इमारत निर्माण का ठेका दिया गया है. यह निर्णय आश्चर्यजनक है, ऐसा पचगाडे ने कहा है. 2014 में तत्कालीन अवधुतवाडी पुलिस ने अपराधि से चंदा इकठ्ठा किया और उन पैसों से पुराने पुलिस स्टेशन में अवैध निर्माण किया. इस निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन की मंजूरी नहीं ली गई, ऐसा दावा पचगाडे की जनहित याचिका में किया गया था. उच्च न्यायालय ने समय-समय पर दिये आदेश के कारण दोषी पुलिस कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की गई.

* निर्माणकार्य की वर्तमान स्थिति क्या है?
इस प्रकरण पर न्यायमूर्ति नितिन सांबरे व न्यायमूर्ति वृशाली जोशी के समक्ष सुनवाई हुई. पश्चात न्यायालय ने पचगाडे का आरोप व अन्य विविध बातों को ध्यान में रखते हुए अब तक पुलिस स्टेशन की नई इमारत का कितना निर्माणकार्य पूर्ण हुआ आदि सवाल जिला पुलिस अधीक्षक व लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से किये और इस पर दो सप्ताह में हलफनामा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

Back to top button