नागपुर/ दि.8 – मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढी में रह साल महाशिवरात्री पर महादेव यात्रा का आयोजन किया जाता है. किंतु इस साल भी प्रशासन व्दारा कोरोना की पर्श्वभूमि पर यात्रा रद्द कर दी गई है. पचमढी में महाशिवरात्री पर मध्यप्रदेश के अलावा नागपुर व विदर्भ से हर साल लाखों शिवभक्त यहां आते है और परंपरा के अनुसार अपनी मन्नत पूर्ण होने के पश्चात त्रिशूल चढाते है. छिंदवाडा जिले के सांगाखेडा गांव से यात्रा शुरु की जाती है जिसमें शिवभक्त पैदल चौरागड पहुंचते है और भगवान शिव से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करते है. शिवरात्री पर अनावश्यक भीड न बढे इस उद्देश्य को लेकर प्रशासन व्दारा इस साल भी यात्रा रद्द कर दी गई है.