विदर्भ

धान घोटाला, 41 मिल मालिकों को दंड

जिलाधीश मीणा व्दारा कार्रवाई

गढचिरोली/दि. 18– जिलाधिकारी संजय मीणा ने बहुचर्चित धान घोटाला में जिले की 41 मिलों पर 2.68 करोड जुर्माना लगा दिया. इस कार्रवाई से जिले में खलबली मची है. खरीदी योजना अंतर्गत छिलाई के लिए धान जिले से बाहर परस्पर विक्री कर उसके बदले में घटिया किस्म का चावल खरीदी कर सरकारी गोदामों में जमा करने और गैर व्यवहार करने का ठपका इन मिल संचालकों पर लगाया गया.

Back to top button