विदर्भ

पंचनामा तो बाद में भी कर सकते है पहले राहत दे

कोरोना की जांच बढ़ाने की आवश्यकता-फडणवीस

  • बाढ़ प्रभावित जिले के दौरे पर फडणवीस ने पत्रकारों से चर्चा की

नागपुर/दि.३ – पूर्व विदर्भ में बाढ़ से नुकसान के मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडणवीस ने तत्काल मुआवजा की मांग की है. उन्होंने कहा है पंचनामा तो बाद में भी कर सकते है, पहले राहत दें. राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि समन्वय के अभाव में सरकार जनसहयोग के किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर पा रही है.

नागपुर में कोरोना की स्थिति पर उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यहाँ कोरोना जांच बढ़ाने की आवश्यकता है. बुधवार को पूर्व विदर्भ के बाढ़ प्रभावित जिलों के दौरे पर आए फडणवीस पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होेंने मौदा तहसील में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नागरिको से चर्चा भी की. मध्यप्रदेश के भीमगढ बांध का पानी छोडने से पूर्व विदर्भ में बाढ़ आयी. खासकर वैनगंगा नदी के किनारे के गावों व खेतों में बडा नुकसान हुआ. नागपुर के अलावा भंडारा, गोंदिया व गडचिरोली जिले में नागरिक परेशान हुए है. इस मामले में फडणवीस पहले कह चुके है कि मध्यप्रदेश सरकार के साथ समन्वय नहीं कर पाने के कारण राज्य सरकार पूर्व विदर्भ में बाढ के संकट को नियंत्रित नहीं कर पायी है. फडणवीस ने यह भी कहा कि राज्य सरकार तबादलों में व्यस्त है.

Back to top button