वरुड/दि.19 – वरुड तहसील अंतर्गत आने वाले महेंद्री जंगल में रविवार की शाम बाघ व दो शावक दिखाई देने से परिसर के किसानों में दहशत का माहौल व्याप्त है. इस बाघ ने बेसखेडा खेत शिवार में गाय के बछडे का शिकार किया है. बाघ के मुक्त संचार से घबराये हुए किसान खेत में जाने से कतरा रहे है. इसी कारण कटाई पर आयी हुई फसल काटकर घर कैसे लाये इस परेशानी से किसान घिर गये है.
जामठी के पास तरोडा खेत शिवार में राजा गेडाम के खेत से दिनेश खवसे के खेत की ओर बाघ और उसके दो शावकों को जाते हुए प्रल्हाद खापरे ने देखा तथा लोहद्रा खेत शिवार में कालमेघ के खेत के मजदूरों को भी बाघ ने दर्शन दिये. दो दिनों पहले बेसखेडा खेत शिवार में हर्षल निंभोरकर के खेत में गाय के बछडे का बाघ ने शिकार किया है. जिससे किसानों में भय व्याप्त है.
- हम दोनों बहने खेती कर जीवनयापन करते है. लेकिन परिसर में बाघ की दहशत होने से अब खेत में कैसे जाए, यह प्रश्न सामने खडा है. फसलें सडने लगी है. हम ही नहीं बल्कि परिसर के सभी किसान दहशत में जी रहे है.
– सुचिता बिडकर, महिला किसान