अहमदनगर/दि.13 – परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर हासिल करने के लिए परीक्षार्थी क्या कारनामा करेंगे,इसका अंदाज लगाना कठिन है. यहां के एक सेंटर में एक परीक्षार्थी ने सीधे सॅण्डल में मोबाइल छुपाकर मायक्रोफोन एवं डिवाओईस का इस्तेमाल करते हुए प्रश्नपत्रिका ही एक व्हॉट्सअॅप ग्रुप पर वायरल किए जाने की बात पर्यवेक्षकों के ध्यान में आई.
औरंगाबाद कारागृह पुलिस सिपाही पद के लिए शनिवार को शहर के अलग-अलग केंद्रों पर लिखित परीक्षा थी. रेसिडेन्शियल जुनियर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर दोपहर 3 से 3.40 बजे के दरमियान जारी परीक्षा में विकास पिरमसिंग बारवाल (29, नांदी, त. अंबड, जि. जालना) ने उसके दाहीने पैर की सॅण्डल में मोबाइल फोन और एक काले रंग का डिवाईस छुपाकर रखा था. उसके पास एक माइक्रो फोन भी था. इन तीनों साधनों के माध्यम से उसने परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्रिका का फोटो एक व्हॉट्सअॅप ग्रुप पर भेजा. ग्रुप के साथियों से प्रश्नों के उत्तर हासिल करने हेतु उसने प्रयास किया था. विकास ीक संशयास्पद हलचलें केंद्र की पर्यवेक्षक वर्षा विजयकुमार परदेशी के ध्यान में आयी. परदेशी ने तोफखाना पुलिस थाने में शनिवार की रात की गई शिकायत पर विकास बारवाल क खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.