विदर्भ

स्वच्छता अभियान व शासन आपके व्दार उपक्रम में सहभाग लें

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया आहवान

  • देवरा ग्राम में शासन आपके व्दार व स्वच्छता अभियान उपक्रम

देवरा/दि.20 – ग्राम स्वच्छता अभियान व शासन आपके व्दार उपक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिक सहभाग लेकर उसे सफल करे ऐसा आहवान पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया. वे कल देवरा यहां राजस्व विभाग, ग्रामविकास विभाग, श्री वंसतबाबा संस्थान व श्री गुरुदेव सेवा महामंडल की ओर से आयोजित ग्राम स्वच्छता अभियान व शासन आपके व्दार उपक्रम में बोल रही थी. इस अवसर पर सरपंचा मनीषा वरघट, उपसरपंच गजानन देशमुख व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
शासन आपके व्दार उपक्रम के माध्यम से सातबारा, ई-फसल जांच, दस्तावेजों की दुरुस्ती आदि काम महीनेभर में किए जाएंगे और राजस्व पंजीयन आवेदनों का निराकरण भी किया जाएगा. ऐसा तहसीलदार काकडे ने बताया. इस दौरान देवरा के यश तेलखडे इस विद्यार्थी को शिक्षा के लिए गोद लिया गया और उसे 15 हजार रुपए का धनादेश पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हस्ते प्रदान किया गया. गांव में ग्रामपंचायत व सामाजिक संस्था व मंडल के माध्यम से ग्राम स्वच्छता अभियान भी चलाया जाता है जिसमें कचरा संकलन के लिए गांव में रोजाना कचरा गाडी घूमती है. भंडारगृह का भी यहां निमार्ण कार्य किया गया है ऐसी जानकारी उपसरपंच नारायणराव देशमुख व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button