गंभीर अपराधो में नाबालिगों का सहभाग बढा

अकोला /दि.22– जिले में विगत तीन वर्ष के दौरान 8 गंभीर अपराधिक मामलों में शामिल 23 आरोपियों में से करीब 11 आरोपी नाबालिग रहने की जानकारी सामने आई है, यानि इन 8 मामलों में शामिल आरोपियों में से 48 फीसद आरोपियों की उम्र 18 वर्ष से कम थी. इसे जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाई गई बैठक में बेहद गंभीर व चिंताजनक मानते हुए इस विषय पर मंथन किया गया.
उल्लेखनीय है कि, इन दिनों चोरी, जालसाजी, मारपीट, हत्या, बलात्कार व विनयभंग जैसे मामलो में नाबालिगों का सहभाग काफी अधिक बढ गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह की अध्यक्षता के तहत हाल ही में हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक में विचारविमर्श किया गया.

 

Back to top button