नागपुर/दि. 17– विमान सफर में एक यात्री के कान में काफी दर्द होने पर विमान को यहां के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग किया गया. संबंधित यात्री कैंसर का मरीज बताया जाता है.
इंडिगो एयरलाइंस के 6-ई 5297 विमान का यात्री सुब्रता भारती (58) यह कोलकाता से मुंबई उपचार के लिए जा रहा था. भारती खुद दंत डॉक्टर है. मंगलवार को सुबह 9.15 बजे कोलकाता से पत्नी और बेटी के साथ वह मुंबई के लिए रवाना हुआ. सफर में उसे कान में काफी दर्द होने लगा. इसकी जानकारी वैमानिक को दी गई. उसने विमानतल के हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया और अनुमति मिलने के बाद विमान की वैद्यकीय आपात लैंडिंग की गई. सुबह 11.15 बजे डॉक्टरों ने हवाई अड्डे पर उसकी जांच की और तत्काल एम्बुलेंस से किम्स-किंग्स वे अस्पताल ले जाया गया. ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ प्रसाद मरीज पर उपचार कर रहे हैं. उसकी हालत स्थिर है. विमान दोपहर 12 बजे मुंबई की तरफ रवाना हुआ.