नागपुर/दि.१६ – महाराष्ट्र के हवाई यात्रियों को अब हाथ में ठप्पा लगवाने और १४ दिन का होम क्वारंटाइन नहीं रहना पडेगा. राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के सभी एयरपोर्ट से इस नियम को बंद करने के लिए एक आदेश जारी किया है. यात्रियों की अब थर्मल स्कैनिंग से केवल तापमान की ही जांच की जायेगी. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने घरेलू उडानों के संबंध में स्टैंडर्ड ऑपरेटींग प्रोसीजर जारी कर घरेलू हवाई यात्रा से महाराष्ट्र पहुंचने वाले हर यात्री के हाथ पर ठप्पा लगाकर १४ दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया था.
Related Articles
पूर्व विदर्भ के 381 हृदय मरीज विद्यार्थियों को जीवनदान!
April 13, 2022