विदर्भ

पाथरगांव-आमला विश्वेश्वर सडक निर्माण कार्य निकृष्ट दर्जे का

विधायक प्रताप अडसड ने लिया काम का जायजा

  • जि.प. प्रशासन को लिया आडे हाथों

चांदूर रेल्वे/दि.8 – जिला परिषद लोकनिमार्ण उपविभाग व्दारा तिरोडी से गव्हा फरकाडे तक रोड का डांबरीकरण किया जा रहा है. जिसमें पाथर गांव से आमला विश्वेश्वर तक बनायी जा रही सडक का काम निकृष्ट दर्जे का रहने से विधायक प्रताप अडसड ने सडक का जायजा लिया और जिप प्रशासन को आडे हाथों लिया. विधायक प्रताप अडसड आमला विश्वेश्वर पंचायत समिति अंतर्गत उपसभापति प्रतिभा डांगरे की निधि से विकास कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण समारोह के लिए पाथरा से आमला की ओर जा रहे थे. तब उन्हें अचानक सडक का निर्माण कार्य निकृष्ट दर्जे का दिखाई दिया विधायक अडसड ने तत्काल जिप रुकवाई और सडक का जायजा लिया. जिसमें उन्होंने पैर के अंगूठे से सडक को कुरेदा अंगूठे से ही उस पर बिछाया गया डांबर उखडने लगा.
विधायक अडसड ने तत्काल लोकनिर्माण विभाग से संपर्क किया और उन्हें वहां बुलवाया. अभियंता के पहुंचते ही विधायक अडसड ने सवाल पूछने शुरु किए. उपस्थित अभियंता व अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था इस पर विधायक अडसड ने उन्हें आडे हाथों लिया और सडक नापने को कहा. सडक के नापजोख में भी अनियमितता पाई गई और उक्त ठेकेदार की जांच किए जाने के निर्देश दिए साथ ही मोबाईल फोन पर जिलाधकिारी व जिप सीईओ को भी निकृष्ट सडक के निर्माण की जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. इस समय पस सभापति सरिता देशमुख, उपसभापति प्रतिभा डांगे, भाजपा तहसील अध्यक्ष संजय पुनसे, महासचिव विवेक चौधरी, निभा माने, पंजाब राउत, रावसाहब रोठे, मनीष जाधव, प्रकाश बिचुकले उपस्थित थे.

Back to top button