नागपुर/दि.14– कंधे में चोट लगने से एक मरीज को आशा अस्पताल में भर्ती किया था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन करते ही उसकी मृत्यु हो गई. जिससे रिश्तेदार क्रोधित हो गए. यह मृत्यु डॉक्टरों की लापरवाही से हुई. ऐसा आरोप लगाकर रिश्तेदारों ने खलबली मचा दी तथा अस्पताल द्बारा मरीज पर अच्छी तरह उपचार नहीं किया गया. ऐसा आरोप लगाया गया.
बादल सुंदरलाल पाटिल (32, हिवरा रोड, संजीवनी नगर, कांद्री, कन्हान)ऐसा मृत्यु हो जानेवाले मरीज का नाम है. वह गोंदिया के कृष्णा डायग्नोसिस एंड सिटी स्कॅन सेंटर में कर्मचारी था. 7 नवंबर को रात को गिर जाने के कारण उसे कंधे में चोट आयी थी. 8 नवंबर को उसे कन्हान के अस्पताल में तथा 9 नवंबर को आशा अस्पताल में भरती किया गया. डॉक्टरों ने 1 नवंबर को बादल के कंधे का ऑपरेशन किया.
ऑपरेशन के बाद अचानक मरीज की तबियत खराब हो गई. 12 नवंबर को उसकी मृत्यु हो गई. जिसके कारण रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि यह मृत्यु डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है और अस्पताल में आतंक मचाया. लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंचकर अनुचित होने से बचा लिया. इस संबंध में रिश्तेदारों ने न्यू कामठी पुलिस थाने में शिकायत दी.