विदर्भ

गडकरी को राहत देनेवाले आदेश को चुनौती देंगे पटोले

हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी

नागपुर/दि.15 – लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को राहत देनेवाले आदेश के खिलाफ लडने हेतु कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर तैयार हो गये है और इस आदेश पर पुनर्विचार की मांग करने को लेकर पटोले द्वारा बहुत जल्द मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दाखिल की जायेगी.
पटोले ने शुक्रवार को ही उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी. जिसके बाद न्यायमूर्ति अतुल चांदूरकर ने इस बात को ध्यान में रखते हुए इस मामले की सुनवाई आगामी 4 फरवरी तक स्थगित कर दी. बता दें कि, पटोले द्वारा गडकरी के खिलाफ दायर निर्वाचन याचिका उच्च न्यायालय में प्रलंबित है. वहीं हाईकोर्ट ने विगत 17 दिसंबर को गडकरी के एक आवेदन को अंशत: मंजुर करते हुए निर्वाचन याचिका में से 7 (1), (4), (4-ए), (5), (6), (6-ए), (7), (8), (9), (9-ए), (9-बी), (10), (11) व (12) परिच्छेद को हटाने से संबंधित आदेश पटोले को दिया. इस आदेश में कहा गया कि, ये सभी परिच्छेद निरर्थक एवं अवमानजनक है. वहीं अब नाना पटोले द्वारा उच्च न्यायालय में आवेदन दाखिल करते हुए इस आदेश पर पुनर्विचार करने का निवेदन किया जायेगा. नाना पटोले का कहना है कि, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्ट व्यवहार किये जाने के चलते गडकरी के निर्वाचन को रद्द किया जाये. साथ ही उक्त लोकसभा चुनाव लड चुके नाना पटोले ने खुद को उस चुनाव का विजयी प्रत्याशी घोषित किये जाने की मांग भी की है.

Related Articles

Back to top button