बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.१४ – फेरफार कर सात/बारह पंजीयन करने के लिए 500 रुपए की रिश्वत लेने वाले पटवारी को एसीबी दल ने गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए पटवारी का नाम गजानन माटे बताया गया है. वह खामगांव तहसील के किन्ही माहादेव खेरडी में कार्यरत है.
मिली जानकारी के अनुसार खेरडी निवासी एक युवक के पिता की मृत्यु होने के बाद मृत्यु पत्र के अनुसार खेती का पंजीयन सात/बारह प्रमाणपत्र को लेकर फेरफार करने के लिए पटवारी गजानन माटे ने शिकायतकर्ता को 700 रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद 500 रुपए में समझौता हुआ. इस संबंध में युवक ने एसीबी के पास शिकायत दर्ज कराई. एसीबी दल ने जाल बिछाकर पटवारी कार्यालय में शिकायतकर्ता युवक से पटवारी गजानन माटे को 500 रुपयों की रिश्वत लेते हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सचिन इंगले, विलास साखरे, मो.रिजवान, विनोद लोखंडे, अजरुद्दीन काजी, स्वाती वाणी, नितीन शेेठी के टीम ने