विदर्भ

पटवारी कार्यालय में घुसे आतंकियों को घेरकर दबोचा

वरुड में हुई मॉकड्रिल से कुछ देर मची अफरातफरी

वरुड/दि.28– वरुड शहर के पटवारी कार्यालय में मंगलवार 27 जून को उस समय अफरातफरी मच गई जब मोर्शी-बनोडा-शेंदुजनाघाट और वरुड पुलिस समेत दंगा विरोधी दल, श्वानपथक, अग्निशमन व एम्बुलेंस के वाहन एक के बाद एक आ पहुंचे और इस कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया. नागरिक भी इतनी बडी संख्या में पुलिस देख भयभीत हो गए थे. फिर पता चला कि अंदर आतंकी घुसे हैं. एक घंटे बाद आतंकियों को दबोचकर बाहर ला लिया गया. नागरिक दूर खडे रहकर यह नजारा देख रहे थे. लेकिन बाद में जब पता चला कि यह पुलिस की मॉकड्रिल थी तब नागरिकों ने राहत की सांस ली.
मंगलवार को शहर के पटवारी कार्यालय में अपरान्ह 4 बजे के दौरान चार आतंकी घुसने की सूचना मिलते ही वरुड के थानेदार प्रदीप चौगांवकर ने एसडीपीओ और एसपी से संपर्क कर इसकी सूचना दी और तत्काल पटवारी कार्यालय परिसर पहुंच गए. कुछ ही समय में उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नीलेश पांडे, मोर्र्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे, बेनोडा शहीद के थानेदार स्वप्नील ठाकरे, शेंदुरजनाघाट के थानेदार सतीश इंगले अपने दल के साथ दंगा पथक, श्वान पथक, बम निरोधक दल, अग्निशमन दल, एम्बुलेंस व ग्रामीण अपराध शाखा के दल के साथ घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस के वाहनों का काफिला देखकर नागरिक भी भयभीत हो गए थे. परिसर में अफरातफरी मच गई थी. हवा की तरह इस घटना की जानकारी संपूर्ण वरुड शहर में फैलते ही नागरिक बडी संख्या में पटवारी कार्यालय परिसर के बाहर इकट्ठा होने लगे. नागरिकों को कार्यालय में चार आतंकी घुसे रहने का पता चलने पर दशहत का वातावरण था. दूसरी तरफ पुलिस के दल ने संपूर्ण कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया और करीबन एक घंटे के बाद चारों आरोपियों को दबोचकर बाहर लाया गया. लेकिन पश्चात जब पता चला कि पुलिस की यह मॉकड्रिल थी तब नागरिकों ने राहत की सांस ली.

Related Articles

Back to top button