विदर्भ

जिला बैंकों को पवार के निर्देश

कर्ज डूबोने वालों की संपत्ति जब्त करें

नागपुर/दि.16– प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने जिला बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कर्ज डूबोनेवालों की संपत्तियां जब्त कर बेचे और वसूली करे. उन्होंने नागपुर, वर्धा, बुलढाणा जिला बैंकों का कामकाज पटरी पर लाना जरुरी बताया. राज्य सहकारी बैंक का सहयोग लेकर कडे कदम उठाने कहा. पवार विधानभवन के समिति कक्ष में जिला सहकारी बैंकों की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, कुछ विधायक, वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

पवार ने बहुत ही स्पष्ट रुप से कहा कि बैंकों के घाटे में प्रशासक और अधिकारी जिम्मेदार नजर आए तो उन पर भी कडी कार्रवाई करने से न चूके. उसी प्रकार दोषी संचालकों की जवाबदारी तय करने के बारे में भी उन्होंने निर्देश दिए. बकायदारों की मालमत्ता नीलाम कर वसूली करने प्रदेश के वित्त व नियोजक मंत्री ने निर्देश दिए. उन्होंने किसानों को फसल कर्ज के साथ आमदनी बढाने की योजना बनाने बैंकों को सरकार की गारंटी के बारे में विचार करने कहा. अपने विभाग से भी उपाययोजना करने कहा.

Back to top button