विदर्भ

मोर्शी में सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन की पेंशन अदालत

विविध समस्या पर की गई चर्चा

मोर्शी/दि.16– सेवानिवृत्त शिक्षकों की विविध समस्याओं का निवारण करने के लिए शिक्षा विभाग मोर्शी की ओर से गटशिक्षाधिकारी नितिन उंडे, धीखक दीपक निवल की मुख्य उपस्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन की पेंशन अदालत गट साधन केन्द्र में हाल ही में हुई. इस समय सेवानिवृत्त शिक्षकों की विविध समस्याओं पर चर्चा की गई. काल्पनिक वेतनवृद्धि चयन श्रेणी, 80 वर्ष से अधिक उम्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को बेसीक वेतनवृद्धि, गटबीमा आदि मुद्दों पर राजेंद्र देशमुख व किशोर मानकर ने सेवानिवृत्त शिक्षकाेंं की समस्याओं का जायजा किया. चयन श्रेणी संबंध में 53 प्रकरण, काल्पनिक वेतनवृद्धि के 25 प्रकरण भेजे गए थे, जिसमें 9 प्रकरण मंजूर हुए.

उर्वरित व्यक्तिगत प्रकरण जल्द ही निपटाए जाएंगे, ऐसा गटशिक्षाधिकारी नितिन उंडे ने बताया. पेंशन अदालत में प्रशासन की ओर से सारंग नारींगे, उज्वला कदम, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीखंडे, सचिव आर. जी. कोथलकर, कोलमकर, आर. एन. राउत, सानेगुरुजी सेवानिवृत्त शिक्षक मंच के अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, कार्याध्यक्ष बाबुराव वानखडे, सचिव किशोर मानकर, पदाधिकारी उमेश गौर, संजय भांगे, संजय केमेकर, अशोक कांडलकर , अफसर हुसेन, भरत राउत, संदीप सोनलकर, भास्कर मोकलकर , शांतीदास उमप, साहेबराव मेश्राम,मोहन खटाले, किशोर भेंडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button