पेंशनधारक रहे सावधान, अंतर की रकम देने के बहाने जालसाजी
वर्धा/दि.24– सेवानिवृत्ति के बाद मिलनेवाला पेंशन अनेको के जीवन का आधार रहता है. वह मिलेगा इसकी सभी 1 तारीख की तरफ नजर लगाए रहते है. साथ ही उसमें कुछ बढोतरी होगी, ऐसी अपेक्षा भी उन्हें लगी रहती है. अब वह रकम दिलवाने के नाम पर कुछ बदमाश जालसाजी करते रहने की बात प्रकाश में आई है.
राज्य के कुछ कोषागार कार्यालय से सेवानिवृत्ति वेतन अथवा परिवार निवृत्ति वेतन यानी पेंशनधारको से अज्ञात व्यक्ति द्वारा संपर्क किया जा रहा ैहै. आप को सुधारित सेवानिवृत्ति वेतन की अंतर की रकम मिलनेवाली है. लेकिन उसके पूर्व आपकी वसूली निकल रही है. वह रकम तत्काल ऑनलाईन भर बढी हुई रकम का लाभ लेने की बात यह बदमाश कर रहे है. इस प्रलोभन का शिकार होकर अनेक लोगों के साथ ठगी हुई है. इस तरह की घटना घटित न होने के लिए राज्य में सतर्कता की चेतावनी सेवानिवृत्त वेतन संचालनालय की उपसंचालक संगीता जोशी ने सभी जिला कोषागार कार्यालय को देकर जनजागृति करने सूचित किया है. जिला कोषागार के अधिन सभी सेवानिवृत्ति वेतनधारको को आवाहन किया गया है कि, कोषागार के जरिए सेवानिवृत्ति वेतन अथवा सुधारित सेवानिवृत्ति वेतन व अन्य लाभ प्रदान किए जाते है. लाभ देते समय किसी भी तरह की वसूली बाबत अथवा लेन-देन बाबत फोन कर कार्यालय संपर्क नहीं करता.
साथ ही ऑनलाईन व्यवहार भी नहीं होता. कोषागार कार्यालय केवल लिखित स्वरुप में पत्रव्यवहार करता है. वर्तमान में कुछ लोगों को ऑनलाईन रकम भरने कहा जा रहा है. इस तरह की शिकायते भी प्राप्त हुई है. लेकिन कार्यालय से ऐसे फोन नहीं किए जाते और ना ही कोई कर्मचारी घर भेजा जाता है. इस कारण कोई भी ऐसे फोन को प्रतिसाद न दे. इस तरह के फोन आने पर सूचित करने और संदेह होने पर कोषागार कार्यालय से संपर्क करने कहा गया है.