हिं.स./दि.११
जलगांव – जलगांव जिले के पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल का कहना है कि, इन दिनोें लोगबाग कोरोना की बीमारी से नहीं बल्कि इस बीमारी के भय की वजह से मर रहे है. ऐसे में कोरोना संक्रमित व संदेहित मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिये. जलगांव जिले के चालीसगांव में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु जनसहभाग के जरिये बनाये गये सुसज्जित कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन गत रोज पालकमंत्री पाटिल के हाथों हुआ. इस अवसर पर उन्होंने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि, इस वक्त सभी अस्पतालों का दर्जा किसी मंदिर से कम नहीं है. ऐसे में सभी ने अस्पतालों को मंदिर मानते हुए यहां पर साफ-सफाई की ओर पूरा ध्यान देना चाहिए. साथ ही अस्पताल के संचालन ने अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान करनी चाहिये. उन्होंने आवाहन किया कि, इस अस्पताल में आनेवाला हर एक मरीज यहां से ठीक होकर हंसते-खेलते अपने परिवार में लौटना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि, इस कोविड केयर सेंटर के लिए लगनेवाली हर एक सहायता वे प्रदान करेंगे. इस समय उन्होंने अपने परिवार के एक व्यक्ति का उदाहरण देते हुए स्वीकार किया कि, कोरोना टेस्ट में कुछ कमियां जरूर है.