पेट्रोल पंप चालक दिलीप सोनटक्के हत्याकांड मामले का हुआ पर्दाफाश
दिव्यांग बेटी ने ही दी थी पिता को मारने की सुपारी
* पिता के विवाहबाह्य संबंधों व प्रॉपर्टी के विवाद की वजह आयी सामने
* 3 सुपारी किलर्स ने दिन-दहाडे सोनटक्के को उनके ही ऑफिस में उतारा था मौत के घाट
नागपुर/दि.24– विगत 16 मई को दिघोरी निवासी पेट्रोल पंप व्यवसायी दिलीप सोनटक्के की उनके भिवापुर स्थित पेट्रोल पंप पर सुबह 10 बजे के आसपास तीन अज्ञात बंदुकधारी लोगों ने चाकू से सपासप वार करते हुए हत्या कर दी थी. साथ ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बंदूक का धाक दिखाते हुए 2 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. महज 15 से 20 मिनट के भीतर अंजाम दी गई इस घटना को लेकर अच्छा खासा हडकंप मच गया था. वहीं अब इस हत्याकांड की वजह सामने आयी है. जिसे देखकर और सुनकर और भी अधिक हडकंप व सनसनी वाला माहौल है. क्योंकि पता चला है कि, खुद दिलीप सोनटक्के की बडी बेटी प्रिया किशोर माहुरतले (32, सर्वश्री नगर, दिघोरी, नागपुर) ने भी अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाते हुए तीन लोगों को इस काम की सुपारी दी थी. साथ ही यह तथ्य भी सामने आया है कि, प्रिया ने अपने पिता दिलीप सोनटक्के के एक महिला के साथ चल रहे अनैतिक संबंधों की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया. ताकि आगे चलकर उसके पिता के साथ अनैतिक संबंध में रहने वाली वह महिला पिता की संपत्ति में हक या हिस्सेदारी न मांगने लगे. इस वजह के सामने आते ही पुलिस ने प्रिया माहुरतले को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इससे पहले दिलीप सोनटक्के को मौत के घाट उतारने वाले तीन सुपारी किलर्स को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप मालिक दिलीप सोनटक्के की बडी बेटी प्रिया माहुरतले दाहिने हाथ से विकलांग है और उसका कुछ समय पहले विवाह हो चुका है. इधर पिछले कुछ समय से उसके पिता दिलीप सोनटक्के का उमरेड में रहने वाली एक महिला के साथ विवाहबाह्य संबंध चल रहा था और वे दोनों विगत एक वर्ष से उमरेड के ही एक फ्लैट में पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे. इस बात को लेकर सोनटक्के परिवार ने विगत लंबे समय से विवाद चल रहा था और मामला मारपीट तक जा पहुंचा था. जिसे लेकर पहले भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. सोनटक्के परिवार को भय था कि, विवाहबाह्य संबंध में रहने वाला दिलीप सोनटक्के आगे चलकर अपनी उस महिला मित्र को भी अपनी प्रॉपर्टी में हिस्सेदार बना सकता है और इसी वजह एवं डर की वजह से दिलीप सोनटक्के की सगी बेटी ने तीन लोगों को अपने पिता के कत्ल की सुपारी दी थी. जिसके बाद किराए के कातिलों ने विगत 16 मई की सुबह 10 बजे दिलीप सोनटक्के पर उस समय धावा बोला, जब वे भिवापुर मार्ग स्थित अपने पेट्रोल पंप पर बैठकर हमेशा की तरह हिसाब-किताब कर रहे थे. इस समय तीनों हमलावर दुपहिया वाहन पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उन्होंने दिलीप सोनटक्के के कक्ष में घुसने के बाद उन पर चाकू से सपासप वार करने शुरु कर दिए. इस समय चिख-पुकार सुनकर जैसे ही पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी अपने मालिक दिलीप सोनटक्के को बचाने के लिए आगे बढे तो हमलावरों ने उन्हें बंदूक का धाक दिखाकर भगा दिया. साथ ही दिलीप सोनटक्के को मौत के घाट उतारने के बाद वे कार्यालय में रखी 2 लाख रुपए की नगद रकम लेकर भाग गए. ताकि यह मामला लूटपाट से संबंधित लगे. लेकिन पुलिस जांच में पूरा मामला उजागर हो गया. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को खोज निकाला. जो इस समय पुलिस कस्टडी रिमांड मेें है. इसके साथ ही इस हत्याकांड के पीछे रहने वाली मुख्य मास्टर माइंड प्रिया माहुरतले को भी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया. प्रिया माहुरतले को भी उमरेड कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है.