बुटीबोरी के फार्मासिटीकल कंपनी को आग, लाखो का नुकसान

नागपुर/दि.2 – विदर्भ में दवाईयों की आपूर्ति करने वाली स्नेहा फार्मासिटीकल कंपनी को आग लगने की घटना घटीत हुई है. नागपुर जिले की बुटीबोरी स्थित एमआईडीसी परिसर में यह कंपनी है. इस बाबत जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल पहुंचा. तकरीबन 1 घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया.
विदर्भ के फार्मासिटीकल क्षेत्र में स्नेहा फार्मासिटीकल कंपनी का नाम काफी बडा है. समूचे विदर्भ के तथा पडोसी राज्य के कुछ जिलों को भी स्नेहा फार्मासिटीकल कंपनी के माध्यम से दवाईयों की आपूर्ति की जाती है. कल सोमवार को सुबह कंपनी के बाहरी हिस्से में रखी गई कुछ वस्तुओं को आग लगी. जिस हिस्से में आग लगी वहां दवाईयों में उपयोग में आने वाले रसायन रखे गए थे. देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण किया. अग्निशमन दल घटनास्थल पहुंचने तक आग ने समूची इमारत को अपनी चपेट में कर लिया था. तबरीबन एक से डेढ घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाने में सफलता मिली.