नौकरी रहने के बाद भी सरकारी अनाज उठाना महंगा पडा
आपूर्ति अधिकारी ने दी शिकायत, दर्यापुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज
दर्यापुर/दि.12 – दर्यापुर तहसील के माउली धांडे गांव का मूल निवासी गजानन अंबादास साखरे सरकारी नौकरी में है. उसके बाद भी उन्होंने नियम तोडकर सरकारी अनाज दूकान से अनाज खरीदा. इसकी शिकायत अनाज आपूर्ति अधिकारी ने दर्यापुर पुलिस थाने में दी. इस पर पुलिस ने गजानन के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
गजानन साखरे यह आमला के संत गाडगे बाबा माध्यमिक आश्रम शाला में प्रयोगशाला परिचर के पद पर कार्यरत है. इसके बाद भी सरकारी अनाज का लाभ लिया. ऐसी शिकायत माउली धांडे के पुरुषोत्तम साखरे ने तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख से की थी. इस शिकायत पर तहसीलदार ने वहां के पटवारी से आय के बारे में तहकीकात की. गजानन साखरे के पास पिछले 20 वर्षों से सरकारी राशन दुकान नांदूरा माउली धांडे का एपीएल योजना राशन कार्ड होने की बात पता चली. उसके परिवार में सामूहिक खेती, कार, दर्यापुर के साई नगर क्षेत्र में 3 हजार स्क्वेअर फीट का खुद का घर होने की बात पता चली. ऐसी स्थिति रहने के बाद भी गजानन साखरे पिछले 10 वर्षों से सरकारी अनाज का लाभ ले रहा था. सरकारी नियमानुसार सरकारी नौकरी में रहने वाला व्यक्ति इस अनाज योजना का लाभ नहीं ले सकता. इसके कारण शासन के साथ धोखाधडी की ऐसी शिकायत पुरुषोत्तम साखरे ने 3 माह पूर्व तहसील प्रशासन से की थी. इसके बाद तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख ने मामले की जांच शुरु की. जांच के बाद तहसीलदार के आदेश पर आपूर्ति निरीक्षण अधिकारी सपना भोवते ने सोमवार की रात पुलिस थाने में गजानन साखरे के खिलाफ शिकायत दी. जिसके आधार पर गजानन के खिलाफ अतिआवश्यक वस्तू अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की है.
* … नहीं तो गिरफ्तार किया जाएगा
आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है. गिरफ्तार करने से पहले गजानन साखरे को नोटीस दिया जाएगा. इस बीच सहयोग नहीं किया, तो कानूनन उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी.
– संतोष ताले,
थानेदार, दर्यापुर.