विदर्भ

वरुड-तिवसा घाट के रास्ते पर पिकअप वाहन पलटा, 4 गंभीर

भोजन परोसने वाली टीम के 30 नाबालिग हुए घायल

वरुड /दि.18– वरुड से तिवसा घाट महामार्ग पर महारुखबन परिसर में आईलमिल के सामने पिकअप वाहन उलट जाने के चलते भोजन परोसने वाली टीम के 30 नाबालिग सदस्य घायल हो गये. जिन्हें तुरंत ही इलाज हेतु ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से 4 बच्चों की स्थिति गंभीर रहने के चलते उन्हें अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया.

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 9 बजे के आसपास शादी-ब्याह जैसे समारोहों में भोजन परोसने का काम करने वाले 30 नाबालिग लडके पिकअप वाहन में सवार होकर वरुड की ओर आ रहे थे, तभी महारुखबन परिसर में महामार्ग पर पिकअप वाहन चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह वाहन रास्ते पर ही पलट गया. इस समय परिसर से गुजरने वाले लोगों ने सभी घायलों को तुरंत ही वाहन से बाहर निकालकर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार ने इलाज शुरु करते हुए गंभीर स्थिति में रहने वाले 4 मरीजों को जिला सामान्य अस्पताल मे  रेफर किया. जिनमें करण राजेश पाटिल (14), साहिल शाह (17), वेदांत रुपेश मदने (13, तीनों शेंदूरजनाघाट निवासी) व कृष्णा कौडेती (16, पिंपलशेंडा) का समावेश था. वहीं अन्य घायलों में मयूर वंजारी (15), सागर सलामे (14), अक्षय गुल्हाणे (19), ऋतिक बालपांडे (14), छत्रपति मेहते (17), शुभम सोनकुसरे (17), हिमांशू गेडाम (14), रुद्रांक्ष जोगेकर (14), प्रज्वल पाटिल (16), वेदांत गुल्हाणे (14), संकेत खडसे (16), वेदांत सोनेकर (15), चंद्रनील डहाके (15), तेजस गोंडेकर (14), आर्यन भुंबरकार (13), दिवांशू जोगेकर (14), सागर सरोदे (19), ऋतिक दुपारे (17, सभी शेघाट निवासी), कृष्णा ठाकरे (13), शिवम गडेकर (17), मितांशू ठाकरे (13, सभी पुसली निवासी) तथा अर्जुन विनोद उइके (14, पिंपलशेंडा) का समावेश है. शेघाट पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button