विदर्भ

पिकअप वाहन ढाबे में घूंसा और रेती का डंपर पलटा

वरुड /दि. 11– मुंबई से पाटणा (बिहार) के शोरुम में बिक्री के लिए जानेवाला नया पिकअप वाहन मंगलवार मध्यरात्री को चालक का संतुलन बिगडने से धनोडी ग्राम के आनंद ढाबे में घूस गया. इसी तरह मध्यप्रदेश से रेती लेकर आ रहा डंपर पुसला मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी हो गया. दोनों दुर्घटना में हजारो रुपए का नुकसान हुआ है.

जानकारी के मुताबिक मुंबई से पाटणा की तरफ पिकअप वाहन लेकर जा रहे चालक हरिकेश रॉय का संतुलन बिगडने से वह ढाबे में घूस गया. इस हादसे में वाहन का भारी नुकसान हो गया. साथ ही ढाबे की भट्टी और फलक को नुकसान पहुंचा. धनोडी ग्राम के शासकीय तंत्रनिकेतन के सामने यह दुर्घटना हुई. चालक हरिकेश रॉय इस हादसे में बाल-बाल बच गया. पश्चात इस पिकअप वाहन को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. इसी तरह मध्यप्रदेश से रेती से लदा डंपर पुसला मार्ग से वरुड की तरफ आते समय टायर फट जाने से पलटी हो गया. इस दुर्घटना के कारण काफी समय तक मार्ग का यातायात ठप हो गया था. यह घटना बुधवार को सुबह 10 बजे के दौरान घटित हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button