विदर्भ

हिवरखेड में हुई संतरा उत्पादक किसानों की नियोजन बैठक

संतरा उत्पादक किसानों की न्याय के लिये आरपार की लड़ाई

मोर्शी/दि.7– संतरा उत्पादक किसानों के न्याय हक के लिये मोर्शी तहसील के संतरा उत्पादक किसान जिलेभर में घुमने वाले हैं. अब संतरा उत्पादक किसानों की आर पार की लड़ाई की तैयारी व नियोजन अंतिम चरण में होकर हिवरखेड के तोटे सभागृह में संतरा उत्पादक किसानों को महत्वपूर्ण बैठक हाल ही में हुई.
संतरा फल फसल बीमा अचानक तीन गुना महंगा होने से किसान हवालदिल हो गये हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पुनर्रचित हवामान आधारित आंबिया बहार फल फसल बीमा योजना में अमरावती जिले के संतरा फल फसल को किसानों के हिस्से में हेक्टरी तीन गुना वृद्धि किये जाने से संतरा उत्पादक किसानों में नाराजी फैली है.जिसके चलते किसानों को आंबिया बहार फल फसल बीमा का प्रीमियम कम कर की मांग हिवरखेड में हुई बैठक में संतरा उत्पादक किसान रुपेश वालके ने की है.
बैठक में प्रमुख मार्गदर्शक प्रा. संजय पांडव, संतरा उत्पादक किसान रुपेश वालके, हिवरखेड के सरपंच विजय पाचारे, नंदकिशोर गांधी, श्रणीत राऊत, कांचन कुकडे, सुभाष नागले, निलेश कडू, धीरज ठाकरे, रमेश गांधी, देवेन्द्र गोरडे, नरेश वानखडे, अजय राजगुरे, जितेन्द्र फुटाणे, वामन ढोमने, प्रथमेश राऊत, अनिल अमृते, मोहन होले, सुनील सदाफले, राजीव भोजने, बालासाहब भोजने, अरविंद भुते, अशोक गहूकर, कैलास बारस्कर, दिवाकर ठाकरे सहित सैकड़ों संतरा उत्पादक किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button