बोंड इल्ली के प्रादुर्भाव को रोकने उपाय योजना की जाए
विधायक प्रताप अडसड की जिला कृषी अधीक्षक से मांग
धामणगांव रेल्वे/दि.10 – चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर पर तहसील सहित जिले के अनेको खेत शिवार में इन दिनों सोयाबीन फसल पर खोड इल्ली तथा कपास की फसल पर बोंड इल्ली का प्रादुर्भाव बढ रहा है. इस संदर्भ में विधायक प्रताप अडसड ने जिला कृषी अधीक्षक विजय चव्हाले से मुलाकात कर कपास और सोयाबीन की फसलों पर इल्लियों के प्रादुर्भाव को रोकने हेतु उपाय योजना किए जाने की मांग की.
जिले में नगद फसल के रुप में कपास की फसल की पहचान है. विदर्भ के अमरावती जिले को कपास उत्पादक जिले के नाम से जाना जाता है. जिले में कपास के फूल पर बोंड इल्ली का प्रादुर्भाव होने की वजह से किसानों में चिंता है. यही हाल सोयाबीन फसल का भी है सोयाबीन फसल पर खोड इल्ली का प्रादुर्भाव है. प्रशासन तत्काल उपाय योजना करें जिसकी वजह से प्रादुर्भाव कम हो कृषी विभाग व्दारा किसानों को जागृत किया जाए और उन्हें उपाय योजनाओं से अवगत करवाया जाए ऐसी मांग विधायक प्रताप अडसड ने जिला कृषी अधीक्षक विजय चव्हाले से भेंट के दौरान की.