मोर्शी/ दि.7– विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर परिषद मोर्शी के स्वच्छता व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम व माझी वसुंधरा अभियान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्याधिकारी गीता ठाकरे के हाथों नगर परिषद शाला में आरआर सेंटर का उद्घाटन किया गया.
इस सेंटर में वेस्ट चीजों को दुरुस्त कर उसे नागरिकों के उपयोग में लाई जाएगी. और यह वस्तुएं जरूरतमंद लोग भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इन्सानियत की दीवार की तरह यह योजना चलाई जाएगी. इसमें नागरिकों से वेस्ट चीजें जैसे कि, प्लास्टिक की वस्तुएं, चप्पल, इलेक्ट्रानिक वस्तुएं, टूटे खिलौने, किताबें, कपडे आदि वस्तुएं मंगाई जाएगी. ताकि इन चीजों का विभाजन कर उन्हें रिसायकलिंग और रिसॉर्ट किया जा सकेगा. जरूरतमंद यह चीजे ले जा सकते है. प्रभात चौक स्थित नप स्कूल में यह उपक्रम विश्व पर्यावरण दिवस पर माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम चलाकर लिया गया. इस अवसर पर यह संकल्पना अमल में लाई गई. इस उपक्रम के लिए जलापूर्ति व स्वच्छ विभाग के पर्यवेक्षक अश्विनी खिराडे, व गोपाल वाघमारे, अर्चना बडगे, प्रकल्प अधिकारी राजेश ठाकरे, अभियंता मिश्रा, करनिरक्षक शितल महाजन, लेखापाल नजमा शहा, चेतन धोटे, सुरभी, श्रीवास्तव, संजय उज्जैनवार, मुख्याध्यापिका दीपाली पलसापुरे व नगरपालिका के कर्मचारियों ने सहयोग किया.