विदर्भ

घाटलाडकी में वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन

शिवराय विद्यालय का अभिनव उपक्रम

घाटलाडकी/दि.23 – स्थानीय शिवराय महाविद्यालय की ओर से पर्याावरण संतुलन बनाए रखने तथा पर्यावरण का महत्व समझाने व वृक्षारोपण जनजागृती को लेकर गांव में एक अभिनव उपक्रम के तहत वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन किया गया था. मुख्याध्यापक वि.श. तिरमारे डॉ. सागर पडोले व ग्रामवासियों तथा विद्यालय के शिक्षकों की अगुवाई में गांव में अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया.
देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रा. किशोर देशमुख, शाला समिति सदस्य के हस्ते वृक्षारोपण विद्यालय के प्रागंण में किया गया. इस अवसर पर शाला समिति सदस्य विनायकराव देशमुख, शाला समिति सदस्य संदीप रवाले, शाला समिति अध्यक्ष नरेश कपले उपस्थित थे. वृक्षारोपण सप्ताह अंतर्गत गांव के अलग-अलग स्थानों पर भी वृक्षारोपण किया गया. उसी प्रकार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर उर्दू शाला में भी वृक्षारोपण किया गया. इस समय मुख्याध्यापक युनूस सर, वि.श. तिरमारे, डॉ. सागर पडोले व गांव के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button